पहली बार रोजगार योजना 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए एक नई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, जो युवा पहली बार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी करेंगे, उन्हें सरकार ₹15,000 देगी। यह राशि तीन किस्तों में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए उन्हें EPFO पोर्टल पर अपना नाम पंजीकृत कराना होगा। अगर आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं।

पहली बार रोजगार योजना क्या है?
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए युवाओं के लिए बहुत बड़ी रोजगार योजना शुरू की है जिसका नाम पहली बार रोजगार योजना है जिसके तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को सरकार के द्वारा ₹15000 की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी परंतु इसके लिए उन्हें EPFO के अंतर्गत अपना नाम पंजीकृत करवाना होगा तभी जाकर उनको योजना का लाभ मिल पाएगा योजना का लाभ देश के 30 लाख युवाओं को दिया जाएगा। पहली बार रोजगार योजना प्रधानमंत्री ‘एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव’ के तहत लाया जाएगा.
पहली बार रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य
पहली बार रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि देश में बेरोजगारी के समस्या को समाप्त किया जा सके योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार ₹15000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी हालांकि इसके लिए उनके पास पीएफ अकाउंट नंबर होना आवश्यक हैं। पहली बार रोजगार योजना के अंतर्गत सरकार एम्प्लॉई और इंप्लायर दोनों इंसेंटिव प्रदान करेगी’ हालांकि योजना में 100000 सैलरी की लिमिट तय की गई है
पहली बार रोजगार योजना लाभ लेने की योग्यता
आवेदक के पास पीएफ अकाउंट नंबर होना जरूरी है
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा
सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आवेदक के पास होनी चाहिए
पहली बार रोजगार योजना का आवश्यक डॉक्यूमेंट
पहली बार रोजगार योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड और साथ में मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने का जोइनिंग लेटर होना आवश्यक हैं।
पहली बार रोजगार योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
पहली बार रोजगार योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया संबंधित अभी तक कोई भी जानकारी सरकार ने आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया है लेकिन बहुत जल्दी योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी हालांकि हम आपको बता दें कि जो भी अभ्यर्थी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार जब प्राप्त करेगा उसको योजना का लाभ मिल पाएगा।
यह भी पढ़े: Haryana Vidhwa Pension Yojana : सरकार के द्वारा महिलाओं को 2250 रुपए प्रति माह, आवेदन यहां से करें